शेयर मंथन में खोजें

दिसंबर में 2.19% के साथ 18 महीने के निचले स्तर पर पहुँची खुदरा महँगाई

दिसंबर 2018 में खुदरा महँगाई घटकर 2.19% के स्तर पर पहुँच गयी है, जो 18 माह का निचला स्तर है।

जबकि नवंबर 2018 में यह 2.33% के स्तर पर थी, जो मुख्य रूप से कम खाद्य पदार्थों की कीमतों में कमी की वजह से घटी थी। इससे पहले जून 2017 में, भारत की सीपीआई मुद्रास्फीति 1.54% (नए आधार 2011-2012 = 100) के निम्न स्तर पर पहुँच गई थी। मुद्रास्फीति दर में लगातार कमी आने से फरवरी में होने वाली वित्तीय वर्ष 2018-2019 में अपनी छठी और अंतिम द्विमासिक मौद्रिक नीति की बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) रेपो दर में कटौती के संकेत दे सकती है।
आधिकारिक आँकड़ों के अनुसार, नवंबर 2018 में ग्रामीण महँगाई दर घटकर 1.65% हो गई, जो नवंबर में 1.71% थी। शहरी मुद्रास्फीति नवंबर में 3.12% से 2.91% पर आ गई। दिसंबर 2018 में खाद्य पदार्थों की महँगाई दिसंबर के बनाम -2.61 % के मुकाबेल नवंबर में -2.51% थी। 'आवास', 'ईंधन, प्रकाश' और 'कपड़े और जूते' में सीपीआई आधारित मुद्रास्फीति क्रमशः 5.32%, 4.54% और 3.52% घटकर 5.99%, 7.39% और 3.53% रही।
दिसंबर 2018 में सब्जियों और दालों की सीपीआई आधारित मुद्रास्फीति क्रमश: -15.19% और -9.22% की तुलना में -16.14% और -7.13% रही।
आरबीआई ने दिसंबर में अपनी पांचवीं मौद्रिक नीति की समीक्षा में, सामान्य मानसून और मध्यम खाद्य कीमतों का हवाला देते हुए चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के लिए प्रमुख ब्याज दरों को खुदरा महँगाई के अनुमान 2.7-3.2% के कारण अपरिवर्तित रखा था।
भारत के थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर 2018 में 8 महीने के निचले स्तर 3.8% पर पहँच गयी, जो दिसंबर 2017 में 3.58% की तुलना में ईंधन और खाद्य पदार्थों की कीमतों में कमी की वजह से थी। नवंबर में, थोक मूल्य सूचकांक (WPI) मुद्रास्फीति घट गयी। अक्टूबर में 5.54% से घटकर 4.64% पर आ गयी।
नवंबर 2018 में भारत की औद्योगिक वृद्धि, विनिर्माण क्षेत्र में संकुचन के कारण बड़े पैमाने पर घटकर 17 महीने के निचले स्तर 0.5% पर आ गई, क्योंकि नवंबर में देश के विनिर्माण उत्पादन में पिछले 16 महीनों में पहली बार गिरावट दर्ज की गयी।
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के संदर्भ में कारखाने के उत्पादन में नवंबर में 8.5% की वृद्धि हुयी। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"