देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) या फॉरेक्स (Forex) में गिरावट का सिलसिला 20 मार्च को समाप्त सप्ताह में भी जारी रहा।
20 मार्च 2020 को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 11.98 अरब डॉलर की भारी गिरावट के साथ 469.909 अरब डॉलर रह गया। इसकी वजह रही- रुपये में आ रही गिरावट को थामने के लिए बाजार में आरबीआई की ओर से डॉलर की आपूर्ति किया जाना। ध्यान रहे कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण उत्पन्न संकट के बीच 23 मार्च को डॉलर के मुकाबले रुपया अपने सर्वकालिक निम्नतम स्तर 76.15 तक फिसल गया था।
20 मार्च को समाप्त सप्ताह लगातार दूसरा ऐसा हफ्ता रहा जब भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट दर्ज की गयी। इससे पहले 13 मार्च को समाप्त हफ्ते में यह भंडार 5.346 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 481.89 अरब डॉलर रह गया था। इससे पहले छह मार्च 2020 को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.69 अरब डॉलर की जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ 487.23 अरब डॉलर हो गया था, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के मुताबिक फॉरेक्स की सबसे प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति (Foreign currency assets) 20 मार्च 2020 को समाप्त हुए सप्ताह में 10.256 अरब डॉलर घट कर 437.102 अरब डॉलर रह गयी।
विशेष आहरण अधिकार (SDRs) 20 मार्च को समाप्त हफ्ते में 0.040 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 1.409 अरब डॉलर के रहे। देश का स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) इस दौरान 1.610 अरब डॉलर घट कर 27.856 अरब डॉलर रह गया। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2020)