देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) या फॉरेक्स (Forex) में तीन अप्रैल को बीते सप्ताह में कमी दर्ज की गयी।
तीन अप्रैल 2020 को खत्म हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 0.902 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 474.66 अरब डॉलर रह गया। इससे पहले 27 मार्च को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.65 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 475.56 अरब डॉलर हो गया था। याद रहे कि छह मार्च 2020 को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 487.23 अरब डॉलर तक पहुँच गया था, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के मुताबिक फॉरेक्स की सबसे प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति (Foreign currency assets) तीन अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 0.547 अरब डॉलर घट कर 439.12 अरब डॉलर रह गयी। 27 मार्च को समाप्त सप्ताह में यह 2.56 अरब डॉलर बढ़ कर 439.66 अरब डॉलर हो गयी थी।
इस दौरान देश का स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) तीन अप्रैल को खत्म हफ्ते में 0.340 अरब डॉलर घट कर 30.55 अरब डॉलर पर पहुँच गया। 27 मार्च को समाप्त सप्ताह में यह 30.89 अरब डॉलर रहा था। विशेष आहरण अधिकार (SDRs) तीन अप्रैल को खत्म हफ्ते में 0.005 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 1.43 अरब डॉलर के रहे। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2020)