देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में 24 अप्रैल को खत्म हफ्ते में कमी आयी है।
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से जारी आँकड़ों के मुताबिक 24 अप्रैल 2020 को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 0.113 अरब डॉलर की कमी के साथ 479.455 अरब डॉलर रह गया है। इससे पहले 17 अप्रैल 2020 को खत्म हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.093 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 479.568 अरब डॉलर हो गया था। याद रहे कि छह मार्च 2020 को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 487.23 अरब डॉलर तक पहुँच गया था, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
फॉरेक्स भंडार की सबसे प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति (Foreign currency assets) 24 अप्रैल को खत्म हफ्ते में 0.321 अरब डॉलर घट कर 441.564 अरब डॉलर रह गयी। याद रहे कि 17 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में यह 1.546 अरब डॉलर बढ़ कर 441.884 अरब डॉलर हो गयी थी।
देश का स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) 24 अप्रैल को खत्म हफ्ते में 0.221 अरब डॉलर बढ़ कर 32.901 अरब डॉलर पर पहुँच गया। 17 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में यह 1.544 अरब डॉलर बढ़ कर 32.679 अरब डॉलर पर पहुँच गया था। विशेष आहरण अधिकार (SDRs) 24 अप्रैल को खत्म हफ्ते में 0.006 अरब डॉलर की कमी के साथ 1.421 अरब डॉलर के रहे। 17 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में यह 0.003 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 1.427 अरब डॉलर के रहे थे।
आईएमएफ (IMF) के साथ भारत का रिजर्व पोजिशन 24 अप्रैल को खत्म हफ्ते में 0.008 अरब डॉलर घट कर 3.570 अरब डॉलर रहा। (शेयर मंथन, 02 मई 2020)