पिछले हफ्ते दर्ज की गयी कमी के बाद भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में फिर से वृद्धि देखी गयी है।
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से जारी आँकड़ों के मुताबिक 21 अगस्त 2020 को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.296 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 537.548 अरब डॉलर हो गया। इससे पहले, 14 अगस्त 2020 को खत्म हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.939 अरब डॉलर घट कर 535.252 अरब डॉलर रह गया था। हालाँकि, 07 अगस्त को समाप्त सप्ताह में यह 3.623 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 538.191 अरब डॉलर हो गया था, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
फॉरेक्स भंडार की सबसे प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति (Foreign currency assets) में 21 अगस्त को खत्म हफ्ते के दौरान 2.618 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई और यह 494.168 अरब डॉलर हो गयी। इससे पहले, 14 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान इसमें 0.743 अरब डॉलर की कमी आयी थी और यह 491.550 अरब डॉलर रह गयी थी।
देश का स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) 21 अगस्त को खत्म हफ्ते में 0.331 अरब डॉलर घट कर 37.264 अरब डॉलर रह गया। इससे पहले, 14 अगस्त 2020 को समाप्त सप्ताह में यह 2.19 अरब डॉलर घट कर 37.595 अरब डॉलर रह गया था।
21 अगस्त को खत्म हफ्ते में विशेष आहरण अधिकार (SDRs) 0.002 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 1.481 अरब डॉलर के रहे। इससे पिछले हफ्ते यह 0.002 अरब डॉलर की कमी के साथ 1.479 अरब डॉलर के रह गये थे।
21 अगस्त को समाप्त सप्ताह में आईएमएफ (IMF) के साथ भारत का रिजर्व पोजिशन 0.006 अरब डॉलर बढ़ कर 4.634 अरब डॉलर हो गया। इससे पिछले हफ्ते यह 0.004 अरब डॉलर घट कर 4.628 अरब डॉलर रह गया था। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2020)