शेयर मंथन में खोजें

नये सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुँचा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में लगातार दूसरे हफ्ते बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से शुक्रवार को जारी आँकड़ों के अनुसार 28 अगस्त 2020 को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.883 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 541.431 अरब डॉलर हो गया, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। इससे पहले 21 अगस्त 2020 को खत्म हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.296 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 537.548 अरब डॉलर रहा था। हालाँकि, 07 अगस्त को समाप्त सप्ताह में यह 538.191 अरब डॉलर रहा था, जो अब तक इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर था।
फॉरेक्स भंडार की सबसे प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति (Foreign currency assets) में 28 अगस्त को खत्म हफ्ते के दौरान 3.925 अरब डॉलर की वृद्धि हुई और यह 498.094 अरब डॉलर हो गयी। इससे पहले 21 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान यह 2.618 अरब डॉलर बढ़ कर 494.168 अरब डॉलर हो गयी थी।
देश का स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) 28 अगस्त को खत्म हफ्ते में 0.064 अरब डॉलर घट कर 37.200 अरब डॉलर रह गया। इससे पहले, 21 अगस्त को समाप्त सप्ताह में यह 0.331 अरब डॉलर की कमी के साथ 37.264 अरब डॉलर रह गया था।
विशेष आहरण अधिकार (SDRs) 28 अगस्त को खत्म हफ्ते में बिना किसी बदलाव के 1.481 अरब डॉलर के रहे। इससे पिछले हफ्ते यह 0.002 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 1.481 अरब डॉलर के रहे थे।
आईएमएफ (IMF) के साथ भारत का रिजर्व पोजिशन 28 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 0.022 अरब डॉलर बढ़ कर 4.657 अरब डॉलर हो गया। इससे पिछले हफ्ते यह 0.006 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 4.634 अरब डॉलर हो गया था। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2020)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"