सर्वकालिक उच्चतम स्तर छूने के अगले हफ्ते भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में कमी दर्ज की गयी है।
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से जारी आँकड़ों के मुताबिक 25 सितंबर 2020 को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.017 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 542.021 अरब डॉलर रह गया है। इससे पहले 18 सितंबर 2020 को खत्म हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.378 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 545.038 अरब डॉलर पहुँच गया था, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
फॉरेक्स भंडार की सबसे प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति (Foreign currency assets) में 25 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.523 अरब डॉलर की कमी हुई और यह 499.941 अरब डॉलर रह गयी। देश का स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) भी इस दौरान घट गया। देश के स्वर्ण भंडार में समीक्षाधीन अवधि में 1.441 अरब डॉलर की गिरावट आयी और यह 35.999 अरब डॉलर रह गया। इस अवधि में विशेष आहरण अधिकार (SDRs) 0.010 अरब डॉलर की कमी के साथ 1.472 अरब डॉलर हो गये। आईएमएफ (IMF) के साथ भारत का रिजर्व पोजिशन इस दौरान 0.043 अरब डॉलर गिर कर 4.608 अरब डॉलर रह गया। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2020)