
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में वृद्धि का सिलसिला बीते सप्ताह भी जारी रहा।
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से जारी आँकड़ों के मुताबिक 16 जुलाई 2021 को खत्म हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 0.835 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 612.73 अरब डॉलर हो गया। यह भारत के विदेशी मुद्रा भंडार का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। इससे पहले 09 जुलाई को समाप्त सप्ताह में यह 1.883 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 611.895 अरब डॉलर हो गया था।
फॉरेक्स भंडार की सबसे प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति (Foreign currency assets) में 16 जुलाई को खत्म हफ्ते के दौरान 0.463 अरब डॉलर की बढ़त हुई और यह 568.748 अरब डॉलर हो गयी। देश का स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) इस दौरान 0.377 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 37.333 अरब डॉलर हो गया। इस अवधि में विशेष आहरण अधिकार (SDRs) पिछले हफ्ते के मुकाबले 0.001 अरब डॉलर बढ़ कर 1.548 अरब डॉलर के हो गये। आईएमएफ (IMF) के साथ भारत का रिजर्व पोजिशन इस दौरान 0.007 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 5.1 अरब डॉलर रह गया। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2021)