भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में बढ़ोतरी की खबर है।
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से जारी आँकड़ों के मुताबिक तीन सितंबर 2021 को खत्म हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 8.895 अरब डॉलर की शानदार वृद्धि के साथ 642.453 अरब डॉलर हो गया। यह भारत के विदेशी मुद्रा भंडार का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
फॉरेक्स भंडार की सबसे प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति (Foreign currency assets) में तीन सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 8.213 अरब डॉलर की बढ़त दर्ज की गयी और यह 579.813 अरब डॉलर हो गयी। देश का स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) इस दौरान 0.642 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 38.083 अरब डॉलर हो गया। आईएमएफ (IMF) के साथ भारत का रिजर्व पोजिशन इस दौरान 0.011 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 5.121 अरब डॉलर हो गया। इस अवधि में विशेष आहरण अधिकार (SDRs) में पिछले हफ्ते के मुकाबले 0.029 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2021)