आवासीय क्षेत्र (Housing Sector) की तस्वीर बदल रही है।
आवासीय क्षेत्र (Housing Sector) की तस्वीर बदल रही है। ऑनलाइन हाउसिंग ब्रोकरेज फर्म प्रॉपटाइगर डॉट कॉम (PropTiger.com) की ताजा रिपोर्ट बताती है कि जनवरी-सितंबर 2021 के नौ महीनों में 1,38,051 आवासीय इकाइयों की बिक्री हुई, जो 2020 के इन्हीं नौ महीनों की तुलना में 12% अधिक है। पर क्या आवासीय क्षेत्र में आ रही यह तेजी टिकाऊ है? देखें प्रॉपटाइगर डॉट कॉम के बिजनेस हेड राजन सूद से राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#real_estate #housing #housing_sales #home_buyers #property_prices, #unsold_inventory #proptiger.com #rajan_sood
(शेयर मंथन, 26 नवंबर 2021)