CPPIB ने कोटक महिंद्रा बैंक में 1.66% हिस्सेदारी 6,123 करोड़ रुपये में बेची
कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (Canada Pension Plan Investment Board) ने शुक्रवार (09 जून) को कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank Ltd) में करीब 1.7% हिस्सेदारी खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 6,123 करोड़ रुपये में बेच दी।