शेयर मंथन में खोजें

CPPIB ने कोटक महिंद्रा बैंक में 1.66% हिस्सेदारी 6,123 करोड़ रुपये में बेची

कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (Canada Pension Plan Investment Board) ने शुक्रवार (09 जून) को कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank Ltd) में करीब 1.7% हिस्सेदारी खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 6,123 करोड़ रुपये में बेच दी।

ICICI Bank-Videocon Loan fraud Case : चंदा कोचर के खिलाफ बैंक के निदेशक मंडल ने दी मुकदमा चलाने की मंजूरी

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank Ltd) के निदेशक मंडल ने बैंक की पूर्व मुख्‍य कार्यकारी अध‍िकारी और प्रबंध निदेशक (CEO and MD) चंदा कोचर के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक विशेष अदालत को यह जानकारी दी।

डी-डीमर्जर डेट पर तेजी के साथ बंद हुए एनआईआईटी के शेयर, शेयरहोल्‍डर्स को मिलेंगे 1:1 शेयर

एनआईआईटी लिमिटेड (NIIT Ltd) के कॉरपोरेट लर्निंग बिजनेस एनआईआईटी लर्निंग सिस्टम्स (NIIT Learning Systems) के बंद होने के बाद गुरुवार (08 जून) को कंपनी के शेयरों में डीमर्जर डेट का कारोबार हुआ। एनआईआईटी ने मई में अपने कॉरपोरेट लर्निंग बिजनेस को एनआईआईटी लर्निंग सिस्टम्स को ट्रांसफर कर दिया था। शेयरधारकों को एनआईआईटी के प्रत्येक शेयर के लिए एक एनआईआईटी लर्निंग सिस्टम का शेयर मिलेगा।

RBI Monetary Policy : रेपो रेट 6.5% पर बरकरार, इस साल महँगाई 4% से ऊपर रहने का अनुमान

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार (08 जून) को बताया कि मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने सर्वसम्मति से नीतिगत रेपो दर को 6.5% पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है। दास ने कहा कि एमपीसी के छह में से पाँच सदस्यों के बहुमत से समायोजन वापस लेने पर ध्‍यान केंद्रित करने का फैसला किया है ताकि मुद्रास्‍फीति को लक्ष्‍य के अनुरूप रखते हुए विकास को बढ़ावा दिया जा सके।

एचडीएफसी लाइफ में ऐबरडीन ने अपनी हिस्‍सेदारी बेची, सोसाइटी जेनेरेल बनी सबसे बड़ी खरीदार

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance) की प्रवर्तक कंपनी एबरडीन ने 31 मई को इससे बाहर निकलते हुए अपनी 3.56 करोड़ शेयर या 1.66 प्रतिशत हिस्सेदारी विभिन्न निवेशकों को 570.60 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेच दी। हिस्सेदारी बिक्री 2,036.7 करोड़ रुपये की थी। इस हिस्सेदारी का एक हिस्सा मॉर्गन स्टेनली एशिया, डब्ल्यूएफ एशियन स्मॉलर कंपनीज फंड, बोफा सिक्योरिटीज, सोसिएट जेनेरेल, अमेजन मार्केट न्यूट्रल और बीएनपी पारिबा आर्बिट्रेज जैसे विदेशी फंडों ने खरीदा है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"