Deutsche Bank से 60 करोड़ डॉलर तक का कर्ज लेने की कोशिश में है Vedanta
अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड (Vedanta Resources' Ltd) कथित तौर पर ड्यूश बैंक (Deutsche Bank) और जेपी मॉर्गन (JPMorgan) और बार्कलेज (Barclays) सहित अन्य वैश्विक उधारदाताओं के साथ 50 से 60 करोड़ डॉलर का ऋण जुटाने के लिए बातचीत कर रही है।