शेयर मंथन में खोजें

केएम बिड़ला की कंपनी बोर्ड में वापसी से 10% तक उछले Vodafone Idea के शेयर

आदित्य बिड़ला समूह के अध्‍यक्ष कुमार मंगलामा बिड़ला के वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के निदेशक मंडल में 20 अप्रैल, 2023 से अतिरिक्त निदेशक (गैर-कार्यकारी और गैर-स्वतंत्र) के रूप में लौटने के बाद शुक्रवार (21 अप्रैल) को शुरुआती कारोबारी सत्र के दौरान वोडाफोन आइडिया के शेयरों में लगभग 10% तक की तेजी आई। इस कदम ने आज के शुरुआती कारोबार में दूरसंचार शेयर के आसपास धारणा को सकारात्मक बना दिया।

वोडाफोन आइडिया का शेयर शुक्रवार को 10% चढ़कर 6.65 रुपये पर पहुंच गया, लेकिन बाद में 6.93% की तेजी के साथ 6.48 रुपये पर बंद हुआ। आज के कारोबार के दौरान इसके शेयरों ने 6.65 रुपये के उच्‍च स्‍तर और 6.14 रुपये के निचले स्‍तर को छुआ। कंपनी का मार्केट कैप 32,000 करोड़ रुपये से थोड़ा कम था।

यह शेयर 31 मार्च, 2023 को अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर 5.70 रुपये से 17% ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि, यह शेयर अब भी 31 मई, 2022 को अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर 10.23 रुपये से 35% नीचे है। पिछले एक महीने में यह शेयर करीब 5% चढ़ा है, जबकि साल 2023 में अब तक इसमें 15% की गिरावट आई है।

वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि यह सूचित किया जाता है कि नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश के आधार पर कंपनी के निदेशक मंडल ने कुमार मंगलम बिड़ला को 20 अप्रैल 2023 से अतिरिक्त निदेशक (गैर-कार्यकारी और गैर-स्वतंत्र) नियुक्त किया है।

बिड़ला ने 20 महीने के अंतराल के बाद बोर्ड में वापसी की है। उन्होंने अगस्त 2021 तक वोडाफोन आइडिया के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। हालांकि, निदेशक मंडल में बिड़ला को शामिल करना शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा।

इससे पहले दिन में दूरसंचार कंपनी ने कहा कि आदित्य बिड़ला समूह के स्वामित्व वाली अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के पूर्व शीर्ष कार्यकारी कृष्ण किशोर माहेश्वरी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए गैर-कार्यकारी निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है।

वो(शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"