दिसंबर तिमाही में 4.6% जीडीपी वृद्धि का अनुमान, के-आकार की रिकवरी से धीमा होगा औद्योगिक विकास
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अर्थशास्त्रियों ने दिसंबर तिमाही के लिए 4.6% की जीडीपी वृद्धि का अनुमान लगाया है। एक अन्य रिपोर्ट में के-आकार की रिकवरी की वजह से औद्योगिक विकास की रफ्तार में कमी आने की भी आशंका जतायी गयी है।