शेयर मंथन में खोजें

डीमर्जर के बाद एनएमडीसी की बाजार में धमाकेदार एंट्री, 38 रुपये प्रति शेयर पर हुई लिस्ट

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी स्टील (NMDC Steel) ने डीमर्जर के बाद शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की है। यह कंपनी सोमवार (20 फरवारी) को इस्पात कारोबार के अलग होने के बाद बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) सूचीबद्ध हो गयी। कंपनी का स्टॉक 37.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ।

कंपनी मोटर वाहन उद्योग के लिए असेंबली और रसद सेवाएं प्रदान करती है। 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त वर्ष के लिए 7,875 करोड़ रुपये के शुद्ध राजस्व (आईएफआरएस) के साथ कंपनी का सकल राजस्व मूल आधार पर लगभग एनएमडीसी स्टील (NSL) को सूचीबद्ध करने के लिए पिछले महीने बीएसई से सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी। मौजूदा समय में इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 60.79% है। बाजार जानकारों का मानना है कि इस्पात कारोबार अलग होने से पूँजी की तीव्रता कम होगी और एनएमडीसी लाभांश भुगतान अनुपात में सुधार होगा।

ऐक्सचेंज के आँकड़ों से पता चलता है कि कंपनी के शेयर बीएसई पर 30.25 रुपये पर खुले और 29.05 रुपये के निचले स्तर पर गये। पहले एक घंटे के कारोबार में ही कंपनी के शेयरों में दोनों ऐक्सचेंजों पर 75 लाख इक्विटी शेयरों का आदान-प्रदान देखने को मिला। तकरीबन दो करोड़ शेयरों के लिए खरीद आदेश लंबित थे। इसकी तुलना में सुबह 10 बजकर 14 मिनट पर एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,078 अंक पर था। एनएमडीसी स्टील के इक्विटी शेयरों को सूचीबद्ध किया गया था और प्रतिभूतियों के टी समूह की सूची में एक्सचेंज पर सौदों को स्वीकार किया गया था। यह शेयर 10 कारोबारी दिनों के लिए ट्रेड-फॉर-ट्रेड (टी2टी) खंड में होगा। टी2टी खंड में प्रत्येक कारोबार की डिलिवरी होनी चाहिए और दिन के भीतर पोजीशन लेने की अनुमति नहीं है।

(शेयर मंथन, 20 फरवरी 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"