आज विभिन्न समाचार माध्यमों में एबीजी शिपयार्ड के करीब 1000 करोड़ रुपये के ठेके निरस्त होने की संभावना की खबर आने के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट दिख रही है। दोपहर 2.22 बजे बीएसई में कंपनी का शेयर भाव 4.4% की गिरावट के साथ 104 रुपये पर था।
एसीसी द्वारा अपने एक उत्पादन संयंत्र को 15 दिनों के लिए बंद करने के निर्णय के बाद आज इसके शेयरों में गिरावट का रुख है। बीएसई में दिन के कारोबार में 508.50 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद दोपहर 1.49 बजे कंपनी का शेयर भाव 4.6% की गिरावट के साथ 511 रुपये पर था।
सत्यम कंप्यूटर्स द्वारा मेटास प्रॉपर्टीज और मेटास इन्फ्रा को खरीदने का फैसला करने और इस फैसले को रद्द करने के बाद शेयर बाजारों में इन कंपनियों को काफी मार पड़ रही है। आज के कारोबार में एक समय पिछले 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर 156.85 रुपये तक गिरने के बाद दोपहर 12.00 बजे सत्यम कंप्यूटर्स का शेयर भाव करीब 28% की गिरावट के साथ 163.10 रुपये पर था।
मोजर बेयर इंटरटेन्मेंट लिमिटेड ने यूटीवी मोशन पिक्चर्स के साथ होम विडियो लाइसेंसिंग के अधिकार से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस खबर के आने के बाद शेयर बाजारों में आज के कारोबार में मोजर बेयर इंडिया और यूटीवी सॉफ्टवेयर कम्युनिकेशंस दोनों के शेयरों में उछाल दर्ज की गयी है।
2.36: भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट बढ़ गयी है। इस समय सेंसेक्स 174 अंक गिर कर 9,803 पर है, जबकि निफ्टी 60 अंकों की कमजोरी के साथ 2,982 पर है। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 1% की गिरावट है। बीएसई में बैंकिंग और पीएसयू सूचकांकों को छोड़ कर शेष सभी सूचकांक लाल निशान में आ गये हैं। रियल्टी, टीईसीके, पावर और धातु सूचकांक में 3% से अधिक गिरावट है। सत्यम कंप्यूटर्स में करीब 29% की कमजोरी दिख रही है। रिलायंस इन्फ्रा में 11.5%, रिलायंस कम्युनिकेशंस में 9.8%, जयप्रकाश एसोसिएट्स में 7.48% और एसीसी में 6% की गिरावट है। डीएलएफ, टाटा पावर और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 5% से अधिक कमजोरी है। आईसीआईसीआई बैंक में 3.69%, इन्फोसिस में 2.7%, विप्रो में 2.3% और ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 2% की बढ़त है।
डॉनल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले हैं। जनवरी में उनका अगला कार्यकाल शुरू होगा। अमेरिका में 100 साल से ज्यादा समय में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई राष्ट्रपति एक चुनाव हारने के बाद वापसी करने में कामयाब हुआ है।
निवेश मंथन पत्रिका के डिजिटल संस्करण का नियमित ग्राहक बनने के लिए कृपया नीचे दिये हुए क्यूआर कोड को स्कैन करके भुगतान करें और इस फॉर्म को भर कर सबमिट करें।