
Expert Vikas Sethi: मेरा मानना है कि आईटी और फार्मा सेक्टर में थोड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत है। हमने देखा है कि बाजार की हाल की तेजी में आईटी क्षेत्र का प्रदर्शन उत्साहजनक नहीं रहा है। इसलिए मुझे लगता है कि अपने कारोबार के लिए अमेरिका पर निर्भर सेक्टर से अभी के लिए दूरी बनाना ठीक रहेगा।
अभी वहाँ से होने वाली घोषणाओं को समझना जरूरी है। इसके बाद निवेश का निर्णय ले सकते हैं। देखें इस बारे में सेठी फिनमार्ट के प्रबंध निदेशक विकास सेठी से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 25 मार्च 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)