
आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने अगस्त सीरीज के फ्यूचर में निफ्टी (Nifty), जुबिलेंट फूड्स (Jubilant Foods) को बेचने जबकि इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), आईओसी (IOC) को खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने आज शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में निफ्टी अगस्त फ्यूचर को 8710-8720 रुपये के बीच बेचने की सलाह दी है। इस सौदे में 8680.00/8660.00 के लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 8735.00 बताया गया है।
जुबिलेंट फूड्स अगस्त फ्यूचर को 1200.00 रुपये के भाव से नीचे आने पर बेचने की सलाह है। इस सौदे का लक्ष्य 1180.00/1170.00 रुपये है, जबकि इसमें घाटा काटने का स्तर 1211.00 रुपये बताया गया है।
इंडसइंड बैंक अगस्त फ्यूचर को 1195.00 रुपये के ऊपर के भाव पर खरीदने की सलाह है। इस सौदे का लक्ष्य 1210.00/1218.00 रुपये है, जबकि इसमें घाटा काटने का स्तर : 1186.00 रुपये बताया गया है।
आईओसी को 563.20 रुपये के नीचे जाने पर बेचें और इस सौदे में 573.20/578.20 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 558.00रुपये रखने के लिए कहा गया है।
ध्यान रखें कि यह सलाह अगस्त फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं
(शेयर मंथन, 19 अगस्त 2016)