
म्यूचुअल फंड में निवेश अब कोई नयी बात नहीं रह गयी है। हाल के समय में म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। इसके लिए डीमैट खाता होना जरूरी नहीं है।म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए केवाईसी पूरी होना जरूरी है और अब यह काम कुछ आसान प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद घर बैठे ही हो जायेगा।
इसके बाद 500 रुपये महीने के निवेश से भी इसकी शुरुआत की जा सकती है। म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए केवाईसी प्रक्रिया को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए कुछ प्रमुख म्यूचुअल फंड कंपनियों ने भारतीय डाक विभाग के साथ साझेदारी की है।
इससे निवेशक अब डाकघरों के नेटवर्क का उपयोग करके अपनी केवाईसी पूरी करा सकते हैं। इस पहल में निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड भी शामिल है। इसके तहत भारतीय डाक ग्राहकों को डोर टू डोर सत्यापन की सुविधा देगी।
दरअसल, इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को म्यूचुअल फंड में निवेश कराने के लिए जागरूक करना है। इंडिया पोस्ट दूर-दराज के इलाकों में होने के कारण बहुत बड़े स्तर पर केवाईसी को सुविधाजनक बना सकता है।
म्यूचुअल फंड कंपनियों को यह देखना होता है कि उनके निवेशकों की केवाईसी पूरी हो। इसके लिए ग्राहकों को आवेदन करना होता है। अब कुछ कंपनियाँ घर आकर भी केवाईसी करने की सुविधा दे रही हैं।
क्या है प्रक्रिया
- घर बैठे केवाईसी पूरा करने की सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको पंजीकरण करवाना होता है।
- ये केवाईसी ऐप या म्यूचुअल फंड कंपनी की वेबसाइट के जरिये होती है।
- इसमें निवेशकों को नाम,पता,नागरिकता,पैन नंबर,आधार नंबर, ईमेल आईडी जैसी जानकारी देनी होती है।
- वहीं दस्तावेजों की स्वयं प्रभाणित कॉपी भी जमा करायी जाती है।
- इसके बाद घर पर एजेंट आदि आते हैं जो आपकी केवाईसी को पूरा कराते हैं।
(शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)