
बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना लोगों की छोटी बचत को समय आने पर बड़ा बनाने का जरिया है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना की मदद से बेटी की शादी से लेकर पढ़ाई के लिए आसानी से पैसे जोड़ सकते हैं। इस योजना में निवेश पर साल में 8.2% चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है।
क्या है सुकन्या योजना
पोस्ट ऑफिस की इस योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटियों के नाम पर निवेश शुरू किया जा सकता है। इस योजना में खाता खोलने के बाद 15 साल तक निवेश किया जा सकता है, जिसके बाद 21 साल की उम्र में यह योजना परिपक्व हो जाती है। सुकन्या समृद्धि योजना में मिलने वाले ब्याज की हर तीन महीने में समीक्षा की जाती है।
कितना मिलेगा ब्याज
इसके तहत एक साल में निवेश किए गये पैसों पर साल में 8.2% चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। अगर आप सुकन्या समृद्धि खाते में हर महीने 1,000 रुपये जमा कराते हैं, तो 15 साल में कुल निवेश राशि 1,80,000 रुपये हो जायेगी। अगर मैच्योरिटी पर ब्याज दर 8.2% भी मानकर चलें तो बेटी के लिए 5,39,000 रुपये का फंड तैयार हो जायेगा।
मिलेंगे कई फायदे
इस योजना के तहत इनकम टैक्स में 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स में छूट भी मिलती है। इस योजना के तहत 1,000 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक हर साल निवेश किये जा सकते हैं। इसमें खाता खुलवाते वक्त आपकी बेटी की उम्र 10 साल या उससे कम होनी चाहिये। बता दें कि इस स्कीम के तहत एक परिवार में अधिकतम 2 बेटियों के नाम पर खाता खुलवाया जा सकता है।
(शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)