ब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने आज सोमवार अगस्त को एकदिनी कारोबार में टीसीएस (TCS) अगस्त पूट के ऑप्शन को खरीदने और स्ट्राइड्स शासुन (Strudes Shasun) अगस्त फ्यूचर का ऑप्शन बेचने की सलाह दी है।
- टीसीएस 2600 अगस्त पूट को 22.00-23.00 रुपये के बीच खरीदें
- टीसीएस 2600 अगस्त पूट का लक्ष्य 32.00 रुपये रखें
- सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 17.00 रुपये पर रखने की सलाह
- स्ट्राइड्स शासुनअगस्त फ्यूचर को 985.00-984.00 रुपये के बीच बेचें
- स्ट्राइड्स शासुन अगस्त फ्यूचर का लक्ष्य 955.00 रुपये रखें
- सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 1001 रुपये रखें
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 22टी अगस्त 2016)