
आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने सितंबर सीरीज के फ्यूचर में निफ्टी (Nifty), जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) को बेचने जबकि अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) को खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने आज मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में निफ्टी सितंबर फ्यूचर को 8840-8850 रुपये के बीच बेचने की सलाह दी है। इस सौदे में 8810.00/8790.00 के लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 8865.00 बताया गया है।
जुबिलेंट फूडवर्क्स सितंबर फ्यूचर को 1006.00 रुपये से नीचे जाने पर इसे बेचने की सलाह है। इस सौदे का लक्ष्य 988.00/978.00 रुपये है, जबकि इसमें घाटा काटने का स्तर 1016.00 रुपये बताया गया है।
अपोलो टायर्स सितंबर फ्यूचर को 223.00 रुपये के भाव से ऊपर जाने पर खरीदें । इस सौदे का लक्ष्य 227.00/229.00 रुपये है, जबकि इसमें घाटा काटने का स्तर 220.90 रुपये बताया गया है।
इंडसइंड सितंबर फ्यूचर को 1197.00-1199.00 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में 1216.00/1226.00 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,188.00 रुपये रखने के लिए कहा गया है।
ध्यान रखें कि यह सलाह सितंबर फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं
(शेयर मंथन, 20 सितंबर 2016)