आज सोमवार के कारोबार में खबरों की वजह से जिन चुनिंदा शेयरों पर नजर रहेगी उनमें आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, कोलगेट, विप्रो, नेस्ले इंडिया, स्किपर, इंटरग्लोब एवियेशन, इंटरग्लोब एवियेशन, जीआसी हाउसिंग और आईडीएफसी शामिल हैं।
आयशर मोटर्स : कंपनी की रोयल एन्फील्ड की बिक्री 42% बढ़ कर 48,197 हो गयी है।
टाटा मोटर्स : टाटा मोटर्स वेल्सपुन की विंड और सौलर संपत्तियाँ खरीदेगी।
कोलगेट : कोलगेट अपनी बाजार में खोयी हुई हिस्सेदारी को वापस पाने के लिए नये उत्पाद शुरु करने पर विचार कर रहा है।
विप्रो : विप्रो पेटीएम की भुगतान प्रणाली के लिए कोर प्रौद्योगिकी समाधान को लागू करेगा ।
नेस्ले इंडिया : कंपनी ने बाजार में नैस्केफे इंस्टा-फ़िल्टर उतारा है।
स्किपर : कंपनी को 300 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
इंटरग्लोब एवियेशन : कंपनी की तिमाही आमदनी में 7% और लाभ में 7.2% kकी बढ़त हुई है।
श्रीराम ट्रांस्पोर्ट फाइनेंस : कंपनी का तिमाही लाभ 54.6% घटकर 143.9 करोड़ रुपये रह गया है।
जीआईसी हाउसिंग : कंपनी के लाभ में सालाना आधार पर 35% की बढ़त हुई है और यह 36 करोड़ रुपये पर पहुँच गया।
आईडीएफसी : कंपनी का लाभ तिमाही आधार पर 176.2 करोड़ रुपये से घट कर 130.45 करोड़ रुपये रह गया है। (शेयर मंथन, 2 मई 2016)