वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में जी एंटरटेनमेंट का लाभ 12.93% बढ़ कर 260.61 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 230.77 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी का लाभ तिमाही आधार पर 5.23% घटा है। इस समान अवधि में कंपनी की आय 1,403.47 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़ 13.7% कर 1577.37 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी की आय में तिमाही दर तिमाही 3.98% की गिरावट आयी है। कंपनी का ऑपरेटिंग लाभ 52.75% बढ़ कर 413.57 हो गया है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 5.04% 1,026.77 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल के अंत में कंपनी को 977.50 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 5,111.41 करोड़ रुपये के मुकाबले 18.42% बढ़ कर 6,053.08 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजों की घोषणा की थी। अच्छे तिमाही नतीजों का असर साफ देखने को मिल रहा है।बीएसई में जी इंटरटेनमेंट के शेयर मंगलवार 417.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को बढ़त के साथ 421.20 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में सुबह करीब 9.35 बजे कंपनी के शेयर 14.25 रुपये या 3.41% की बढ़त के साथ 431.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 मई 2016)