ठेका मिलने के बाद आरपीपी इन्फ्रा (RPP Infra) के शेयर में 8% से अधिक की मजबूती आयी है।
कंपनी को तमिलनाडु सिविल आपूर्ति निगम से टीएनसीएससी परिसर में 40,000 मीट्रिक टन क्षमता के वैज्ञानिक भंडारण गोदाम के निर्माण हेतू मिला है, जिसका मूल्य 51.20 करोड़ रुपये है। आरपीपी इन्फ्रा का शेयर बीएसई में 234.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 233.70 रुपये पर खुला और 256.65 रुपय तक चढ़ा। करीब साढ़े 12 बजे यह 19.75 रुपये या 8.43% की बढ़त के साथ 254.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 जून 2017)