अमेरिकी शेयर बाजारों की चाल से भारतीय बाजार के रुख का अंदाजा लगाया जाता रहा है। इस नजरिये से देखा जाये तो मौजूदा समय में अमेरिकी बाजार काफी असमंजस की स्थिति से गुजर रहे हैं।
चाहे डॉव जोंस हो या एस ऐंड पी 500 या नैस्डैक सभी प्रमुख बाजार मंदी की आशंका से सहमे हुए नजर आ रहे हैं। फेड के फैसले से भी बाजार की चाल पर असर पड़ता है। ऐसे में इन बाजारों का भारतीय बाजार पर कैसा असर होगा? इस विषय पर देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
#dowjones #dowindex #dowfutures #dowjoneschart #dowjonesindex #thedowexplained #dowforbeginners #dowjonesfutures #nasdaq100 #nasdaq100analysis #nasdaq100vss&p500 #s&p500 #sp500technicalanalysis #nasdaq100analysistodayhindi #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2022)