प्रतिमा शर्मा, नई दिल्ली : केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies) के 200 शेयर 760 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। नजरिया एक वर्ष का है, उचित सलाह दें।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : मेरी समझ से आपने ये स्टॉक सही स्तर पर नहीं खरीदा है। अब आप इसमें 770 रुपये के आसपास स्टॉपलॉस लगाकर रख लीजिये। इस स्तर के नीचे इसे बंद नहीं होना चाहिए, जब तक ये इस स्तर के नीचे बंद नहीं होता है तब तक ये किसी तरफ भी जा सकता है। इसमें 870 या 900 रुपये तक का स्तर भी देखने को मिल सकता है। लेकिन जिस दिन ये स्टॉक 770 रुपये के नीचे बंद हुआ, उसी दिन इसे बेच देना चाहिए।
#kpittechshare #kpitshare #kpittech #kpitshareprice #kpitsharetarget #kpittechnologiesshare #kpittechnologiessharetarget #kpittechnologiesshareanalysis #kpittechnologiesshareforlongterm #kpittechnologiessharefundamentals #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 29 मार्च 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)