टीसीएस और इंफोसिस के नतीजों की तुलना कर देखें तो निश्चित रूप से टीसीएस ने थोड़े बेहतर नतीजे दिये हैं और इंफोसिस ने निराश किया है। मैं एक बात काफी पहले से कहता आ रहा हूँ कि जब तक पश्चिमी देशों में स्थिरता नहीं आयेगी तब तक आईटी क्षेत्र में भी अच्छे नतीजे नहीं मिलेंगे।
आईटी कंपनियाँ बड़े पैमाने पर बैंकिंग और फाइनेंशियल सेवाओं पर निर्भर हैं। बैंकिंग क्षेत्र के संकट से इन पर काफी प्रभाव पड़ा है। दोनों आईटी दिग्गजों के बारे में जानने के लिए देखें इनॉक इंटरमीडियरीज के विजय चोपड़ा के साथ निवेश मंथन के संस्थापक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
#tcsq4results2023 #infosysq4results2023 #infosysshareprice #infosyssharenews #infosysshare #infosyssharelatestnews #tcssharenews #tcssharelatestnews #tcsshareprice #infosysq4resultspreview #tcsq4resultspreview #vijaychopra #enochintermediaries
(शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2023)