जितेंद्र गुप्ता, दिल्ली : जीएमआर इंफ्रा (GMR Infra Share Analysis) में 45.60 रुपये के वर्तमान भाव पर खरीदारी करनी चाहिए या थोड़ा इंतजार करना सही रहेगा?
Expert Shomesh Kumar : जीएमआर इंफ्रा (GMR Infra Share Price) के स्टॉक में 45.40 रुपये के नीचे इसमें तगड़ी मुनाफावसूली शुरू हो जायेगी। मुझे लगता है कि इसमें अगर 10% तक मुनाफावसूली आती है तो इसके भाव 41 या 42 रुपये के आसपास आ जायेंगे। इस स्तर पर इसमें पैसा लगाना ज्यादा सुरक्षित लगता है इसके पहले नहीं। इस स्टॉक के अहम स्तरों को जरूर समझ कर चलें। इसमें 43 रुपये के आसपास सपोर्ट (GMR Infra Share target) शुरू हो जाता है, लेकिन मजबूत सहारा बनेगा 41 रुपये के आसपास। आप इसे ट्रेडिंग के लिहाज से लेना चाहते हैं तो 40 रुपये के नीचे इसमें स्टॉप लॉस बना लीजिये और अगर लंबी अवधि का नजरिया है तो 37-38 रुपये के आसपास स्टॉप लॉस सही रहेगा (GMR Infra Share)।
GMR Infra Share Analysis, GMR Infra Share, GMR Infra Share News, GMR Infra Share target, GMR Infra Share Price, Shomesh Kumar
(शेयर मंथन, 15 मई 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)