निर्माणाधीन और तैयार मकानों पर जीएसटी (GST) घटा कर 5% किये जाने की खबर से आज रियल एस्टेट शेयरों में 20% तक की तेजी देखने को मिल रही है।
रियल एस्टेट कंपनियों को उम्मीद है कि सरकार निर्माणाधीन और तैयार मकानों पर जीएसटी घटायेगी। दरअसल हाल ही में एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात के संकेत दिये थे।
जीएसटी परिषद की अगली बैठक 10 जनवरी को होने जा रही है, जिसमें निर्माणाधीन फ्लैटों और मकानों पर जीएसटी कम करने पर चर्चा और घोषणा हो सकती है।
जानकारों का मानना है कि यदि ऐसा हुआ तो पिछले 6 सालों से संकट से जूझ रहे रियल एस्टेट उद्योग के लिए 2019 परिवर्तनकारी साल होगा। साथ ही जानकार यह भी मानते हैं कि सीमेंट पर जीएसटी कम कर इसे 18% की श्रेणी में लाये जाने से भी आवास और निर्माण क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
करीब 1 बजे बीएसई में अंसल प्रॉपर्टीज और अंसल हाउसिंग दोनों 20% के ऊपरी सर्किट पर हैं। वहीं इंडियाबुल्स रियल एस्टेट में 5.29%, गोदरेज प्रॉपर्टीज में 4.84%, डीएलएफ में 4.77%, शोभा में 3.23% की मजबूती दिख रही है। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2019)