एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस (GIC Housing Finance) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 346.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
यह लक्ष्य भाव कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 33% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 में जीआईसी हाउसिंग की प्रति शेयर आय (EPS) 23.12 रुपये होगी, जिस पर 11.24 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 346.00 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया गया है।
जीआईसी हाउसिंग में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि कंपनी की पूरे देश में 53 शाखाएँ हैं। कंपनी का प्राथमिक व्यापार लोगों और उन व्यक्तियों या संस्थाओं को आवास ऋण देना है जो कि आवासीय मकान या फ्लैट का निर्माण करते हैं। साथ ही कंपनी ने कई बिल्डरों के साथ व्यक्तिगत ऋण लेने वालों को वित्त मुहैया करने के लिए और कॉर्पोरेट के साथ विभिन्न आवास वित्त की जरूरतों के लिए समझौता किया हुआ है।
ब्रोकिंग फर्म ने बताया है कि कंपनी के वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के नतीजे सकारात्मक रहे हैं, जिसमें कंपनी के तिमाही और सालाना आधार पर लाभ में दहाई अंकों में वृद्धि हुई है। इससे पता चलता है कि छोटे मार्केट कैप वाली यह कंपनी तेजी से हाउसिंग फाइनेंस में ग्रोथ करने में सक्षम है। वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में कंपनी के लाभ में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 34.5% की वृद्धि हुई है। साथ ही वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में इसकी आय 233.10 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले वित्त वर्ष के इसी समय की तुलना में 18% अधिक है। साथ ही इसने वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही की आक्समिकताओं के लिए किये गये 3.66 करोड़ रुपये के प्रावधान की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के लिए बढ़ा कर 3.81 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था।
कंपनी प्रबंधन सरकार की ‘सभी के लिए आवास’, ‘रियल एस्टेट बिल’ और ‘स्मार्ट सिटी परियोजना’ जैसी योजनाओं से आने वाले कुछ वर्षों में 20% की विकास दर के लिए तत्पर है। इसके अलावा कंपनी ने न्यू इंडिया एश्योरेंस के साथ विशेष आकस्मिकता बीमा के लिए और कोटक महिंद्रा ओल्ड म्युचुअल लाइफ इंश्योरेंस के साथ ऋण लेने वाले के जीवन पर इंश्योरेंस कवर पाने के लिए समझौता किया है। (शेयर मंथन, 14 मई 2016)
Add comment