एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने वेस्पन इंडिया के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 128.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है। यह लक्ष्य भाव कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 30% ज्यादा है।
वेलस्पन इंडिया अमेरिका में होम फैशन्स की प्रमुख आपूर्तिकर्ता है। 50 से ज्यादा देशों में वितरण नेटवर्क के साथ यह होम फैशन्स उत्पादों की सबसे बड़ी निर्यातक है। कंपनी 2020 तक अपने टेक्सटाइल कारोबार के साथ अपने राजस्व को 5 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2017 के लिए अपने पूंजीगत व्यय 800 करोड़ रुपये तक बढ़ाने की है। इस साल के अंत तक कंपनी वार्षिक क्षमता टॉवल में 72,000 एमटी, बैड लिनेन में 90 एमएम और रग्स ऐंड कारपेट्स में 10 मिलियन वर्ग मिटर पहुंचने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही के दौरान कंपनी का पूंजीगत व्यय 480 करोड़ रुपये था। वही मार्च 2015 के दौरान कंपनी का पूंजीगत व्यय 11.1 करोड़ रुपये था। चौथी तिमाही में पूंजीगत खर्च में टॉवल में क्षमता वृद्धि और वापी संयंत्र के आधुनिकीकरण शामिल है। कंपनी की कुल वार्षिक पोस्ट क्षमता विस्तार टॉवल के लिए 60,000 एमटी, बेड लिनेन में 72 एमएम और रग्स ऐंड कॉरपेट्स में 8 मिलियन वर्ग फूट रहा है। अंजार फैसिलिटी के शुरुआत के बाद कंपनी का टेक्सटाइल कारोबार का सीजीआर 26.2% से बढ़ रहा है। कंपनी का स्तत विकास दुनिया में होम टेक्सटाइल की क्षमता को दर्शाता है और अंतराष्ट्रीय परिचालन का कंपनी के राजस्व में सबसे ज्यादा योगदान रहा है। (शेयर मंथन, 14 मई 2016)
Add comment