एसएमसी ग्लोबल ने महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) के शेयर के लिए 450-455 रुपये के स्तर पर खरीद की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 490-500 का लक्ष्य भाव दिया है और घाटा काटने का स्तर (सटॉप लॉस) 425 रुपये रखा है। बीएसई में शुक्रवार 15 दिसंबर को महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल का शेयर 461.65 रुपये पर बंद हुआ। 27 दिसंबर 2016 को यह शेयर 244 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है, जबकि 11 दिसंबर 2017 को इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 480.50 रुपये का रहा था। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिन का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 390.75 रुपये पर चल रहा है। ब्रोकिंग फर्म का कहना है कि 380 रुपये के स्तर से ब्रेकआउट के बाद इस शेयर के लिए लघु, मध्यम और दीर्घकालिक रुझान सकारात्मक है। 380 रुपये का स्तर उल्टे सिर और कंधे पैटर्न का नेकलाइन ब्रेकआउट था। इस समय ये उच्चतम शिखर और उच्चतम तलहटी में कारोबार करते हुए साप्ताहिक चार्ट पर "राइजिंग वेज" पैटर्न की आकृति बना रहा है, जो तेजी का संकेत है। पिछले सप्ताह उच्च मात्रा के साथ इसने 2% बढ़त हासिल की और सर्वकालिक स्तर छुआ, जो इसमें खरीदारी आक्रामक रहने का इशारा है। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2017)
Add comment