एसएमसी ग्लोबल ने रैमको सीमेंट्स (Ramco Cements) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 918.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
यह लक्ष्य भाव कंपनी के मौजूदा शेयर भाव से 15% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2018-19 में रैमको सीमेंट्स की प्रति शेयर आय (EPS) 33.82 रुपये होगी, जिस पर 27.14 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 918.00 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
सीमेंट, रेडी-मिक्स कंक्रीट और सूखे मोर्टार उत्पादों का उत्पादन करने वाली रैमको सीमेंट्स में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि कंपनी दो व्यापारों में कार्यरत है, जिनमें सीमेंट और पवनचक्की से बिजली उत्पादन शामिल हैं। साथ ही यह अपनी पवन चक्की और ताप विद्युत संयंत्रों से उत्पन्न अधिशेष बिजली की बिक्री भी करती है। रैमको सीमेंट्स, सेटेलाइट ग्रिंडिंग संयंत्रों के जरिये अपनी वर्तमान 4 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) क्षमता को 7.1 एमटीपीए तक बढ़ाने की योजना बना रही है, जिससे कंपनी की आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में स्थिति मजबूत होगी। विस्तार योजना के तहत अगले 18 महीनों में 1,095 करोड़ रुपये की लागत से ओडिशा में नयी ग्रिंडिंग इकाई स्थापित करने के साथ ही विजाग, कोलाघाट में मौजूद संयंत्रों की क्षमता बढ़ायी जायेगी।
एसएमसी ने साप्ताहित रिपोर्ट में जिक्र किया है कि सरकार द्वारा इन्फ्रा और सस्ते मकान योजना पर व्यय बढ़ाने से सीमेंट की माँग में वृद्धि होगी, जिससे कंपनी को भी लाभ मिलेगा। रैमको सीमेंट्स अपने उत्पादन और उत्पादकता की गुणवत्ता को सुधारने के लिए लगातार नयी तकनीकों पर भी जोर देती है। इसके अलावा रैमको सीमेंट्स ने पिछले वित्त वर्ष में अपना ऋण 1,437.22 करोड़ रुपये तक घटाया, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 में 2,140.81 करोड़ रुपये था। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2018)
Add comment