शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के कारण अंतिम कारोबारी सप्ताह केवल चार दिनों का रहा।
मगर सिर्फ 4 कारोबारी सत्रों में बीएसई पर कई शेयरों ने लंबी छलांग लगायी। इनमें ओमैक्स ऑटो ने सर्वाधिक 70.13% की बढ़़त हासिल की, जो कि 119.50 रुपये से 203.30 रुपये पर पहुँच गया। वहीं शाह फूड्स 133.75 रुपये से 57.01% की जोरदार तेजी के साथ शुक्रवार को 210.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके अलावा अंतिम सप्ताह में एसआरजी हाउसिंग में 43.98%, मीरा इंजस्ट्रीज में 39.64%, एलऐंडटी टेक्नोलॉजी में 34.55%, स्कैनडेंट इमेजिंग में 33.23%, राने (मद्रास) में 31.24%, वीरम ओर्नामेंट्स में 26.58%, स्टेलर कैपिटल में 26.51%, मंगलम ऑर्गेनिक्स में 25.91% और एनआईआईटी टेक में 25.73% की बढ़त दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2018)
Add comment