इस समय सेंसेक्स और निफ्टी एक दायरे में बंधे हुए हैं। एक ओर सेंसेक्स 34,000 के ऊपर-नीचे हो रहा है तो वहीं निफ्टी 10,200-10,400 के सीमित दायरे में झूल रहा है।
तकनीकी नजरिये से देखें तो सेंसेक्स के लिए 34,600-35,000 पर एक बाधा क्षेत्र बन गया है, जिसे पार करना इसके लिए मुश्किल हो रहा है। मगर सेंसेक्स के 35,000 के ऊपर जाने पर समझा जाये कि इसने यह बाधा क्षेत्र पार कर लिया है। वहीं इसके निचले स्तर को देखें तो 6 फरवरी को यह 33,500 के नीचे फिसल गया था। यह इसका समर्थन स्तर था, जिसे इसने 6 मार्च को तोड़ दिया औऱ यह 33,000 के भी नीचे फिसला। इसके बाद सेंसेक्स ने वापसी तो की, मगर यह फिर अपने बाधा क्षेत्र में अटक गया। कुछ ऐसी ही कहानी निफ्टी की भी है। तो आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल? क्या सेंसेक्स करेगा अपने बाधा स्तर को पार? इस पर पूरी जानकारी हासिल करने के लिए देखें राजीव रंजन झा का विश्लेषण :
https://www.facebook.com/rajeevranjanjha/videos/10155591287831492/
(शेयर मंथन, 15 मार्च 2018)
Add comment