शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ईआईएच (EIH) को 206 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) का अनुमान है कि ईआईएच (EIH) का शेयर आगामी 8-10 महीनों की अवधि में 206 रुपये के स्तर तक चढ़ सकता है।

यह भाव कंपनी के शेयर की मौजूदा कीमत से 22% ज्यादा है। एसएमसी ने वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी की 51.4 रुपये की प्रति शेयर बुक वैल्यु (BVPS) पर 4 के पी/बी अनुपात के मूल्यांकन पर 206 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
ओबेरॉय ब्रांड के तहत लग्जरी होटल औऱ ब्रांड ट्राइडेंट के तहत पांच सितारा होटलों का संचालन करने वाली ईआईएच में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि इसके भारत के अलावा इंडोनेशिया, दुबई, मॉरिशस, इजिप्ट और सऊदी अरब में भी होटल हैं। होटलों के अलावा यह प्रिंटिंग प्रेस, ओबेरॉय फ्लाइट सेवा, ओबेरॉय एयरपोर्ट सेवा, पट्टे और किराये पर लग्जरी कार और बिजनेस विमान चार्टर्स का भी संचालन करती है। ओबेरॉय होटल्स इस उद्योग में प्रमुख होटलों की श्रेणी में आते हैं। इनमें से कई को भारत में पर्यटन मंत्रालय द्वारा उच्चतम पाँच सितारा रेटिंग भी दी गयी है। मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, उदयपुर और रणथम्भौर में मौजूद ओबेरॉय होटलों में कंपनी की 100% हिस्सेदारी है।
ईआईएच की ट्राइडेंट नाम वाले 9 होटलों में भी हिस्सेदारी है। ट्राइडेंट होटल भारत के महानगर और टियर दो शहरों में उन व्यापार और अवकाश यात्रियों को लक्षित करते हैं, जो पांच सितारा डीलक्स क्षेत्र की तुलना में अधिक सस्ती दरों पर उच्च गुणवत्ता वाले बोर्डिंग, लॉजिंग और बिजनेस तथा मनोरंजक सुविधाओं की तलाश में हों।
एसएमसी ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में जिक्र किया है 2019 की अंतिम तिमाही तक गुजरात के गिर में 50 एकड़ में फैला कंपनी अपना लग्जरी जंगल रिजॉर्ट खोलेगी, जिसमें 22 लग्जरी टेंट्स होंगे। ईआईएच केन्या के मासई मारा नेशनल पार्क में भी अपनी एक सहायक कंपनी के जरिये 2019 की तीसरी तिमाही तक एक लग्जरी वाइल्डलाइफ रिजॉर्ट खोलेगी, जिसमें 32 लग्जरी टेंट्स, 2 रेस्टोरेंट, एक बार और 1 स्पा शामिल होगा। 1 अप्रैल 2018 को यह अपने ओबेरॉय दिल्ली का शुभारंभ करने जा रही है, जिसके नवीकरण के लिए 600 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इस होटल से कंपनी के लाभ और आमदनी में इजाफा होगा। (शेयर मंथन, 17 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"