बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शुक्रवार के कारोबार में नेटवर्क 18 मीडिया (Network 18 Media) का शेयर ऊपर की ओर 32 रुपये तक चला गया।
हालाँकि ऊपरी स्तरों पर आयी बिकवाली की वजह से यह थोड़ा फिसल कर आखिरकार 12.45% तेजी के साथ 31.15 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह पिछले दो कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर 21.21% चढ़ चुका है। 20 नवंबर यानी बुधवार को कंपनी का शेयर 25.70 रुपये पर बंद हुआ था।
गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद नेटवर्क 18 मीडिया ने स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी गयी विज्ञप्ति में स्पष्ट किया कि मीडिया में लगायी जाने वाली अटकलों और अफवाहों पर प्रतिक्रिया देना उनकी नीति नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले एक अंग्रेजी मीडिया में खबर आयी थी कि नेटवर्क 18 मीडिया में हिस्से की खरीदारी के लिए जापान की सोनी कॉर्प बातचीत कर रही है।
हालाँकि नेटवर्क 18 मीडिया ने उसी विज्ञप्ति में यह भी जोड़ा कि उनकी कंपनी विभिन्न अवसरों का लगातार मूल्यांकन करती रहती है।
बीएसई पर गुरुवार को नेटवर्क 18 मीडिया का शेयर 7.78% मजबूती के साथ 27.70 रुपये पर बंद हुआ था, हालाँकि इससे पहले यह ऊपर की ओर 30.60 रुपये तक गया था। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2019)
Add comment