शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

10,000 करोड़ का एयूएम पार करने पर यूग्रो कैपिटल ने वर्चुअल मैराथन और यूग्रो एंथम का किया ऐलान

एमएसएमई क्षेत्र को ऋण मुहैया करने वाली डाटाटेक आधारित गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) यूग्रो कैपिटल ने गुरुवार (3 अक्टूबर) को 10,000 करोड़ रुपये का एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) लक्ष्य पार करने की जानकारी दी। यह उपलब्धि एमएसएमई को सशक्त बनाने की इसकी प्रतिबद्ध दिखाने के साथ ही इसके 3500 कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों को उजागर करती है।

कंपनी ने यह उपलब्धि कोविड-19 महामारी के बाद लगभग दो सालों में हासिल की है। 2022 में इसका एयूएम 1,700 करोड़ रुपये था। इसी उपलक्ष्य में कंपनी ने 10 हजार उत्सव रन की शुरुआत की। यह उत्सव रन एक वर्चुअल मैराथन अभियान है जिसका उद्देश्य अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना है। इस मौके पर कंपनी ने यूग्रो एंथम का भी अनावरण किया, जो एक प्रेरक ट्रैक है और इसे कर्मचारियों ने कर्मचारियों के लिए तैयार किया है। इस एंथम को एआई का उपयोग करके तैयार किया गया है। इसे जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा।

कंपनी 27 अक्टूबर 2024 को ग्रैंड 10 किलोमीटर वर्चुअल मैराथन का आयोजन कर रही है। इसके तहत पूरे देश में यूग्रो के कर्मचारी एक स्वास्थ्य ऐप पर एकजुट होकर दौड़ लगायेंगे और जश्न में शामिल होंगे। मैराथन में, यूग्रो ने टीम भावना को बढ़ावा देने के लिए 3 किलोमीटर, 4 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की वर्चुअल दौड़ की एक श्रृंखला का आयोजन किया है। इस मैराथन का लक्ष्य सामूहिक रूप से 10,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करना है, जो निरंतर विकास और कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह अभियान दिवाली तक जारी रहेगा, जिसमें प्रतिभागियों को दौड़ और स्वास्थ्य उपकरण के साथ ही उपहारों से पुरस्कृत किया जाएगा।

इस उपलब्धि पर यूग्रो कैपिटल के संस्थापक और प्रबंध निदेशक, शचींद्र नाथ ने कहा, "हमने 2018 में भारत के पहले सूचीबद्ध स्टार्टअप के रूप में यूग्रो कैपिटल के विचार की कल्पना की थी। पिछले 6 वर्षों में, हमने आईएल एंड एफएस, ऋण संकट और कोविड-19 महामारी में 3 साल खो दिए हैं। हालाँकि, हमारी टीमों ने भारत के छोटे व्यवसायों के लिए ऋण की समस्या को हल करने के यूग्रो के दृष्टिकोण पर विश्वास रखा। लगभग 3 वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये के एयूएम का आँकड़ा पार करना यूग्रो कैपिटल के लिए वास्तव में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह उपलब्धि हमारे कर्मचारियों के अथक प्रयासों और हमारे भागीदारों, एमएसएमई और 60 से अधिक ऋणदाताओं, सह-ऋण भागीदारों और वैश्विक विकास वित्तीय संस्थानों के अटूट समर्थन को दर्शाती है। हम भाग्यशाली हैं कि हमें धैर्यवान निवेशकों, सार्वजनिक शेयर धारकों और हमारे बोर्ड का समर्थन प्राप्त है। जैसे-जैसे हम भारत का सबसे बड़ा लघु व्यवसाय वित्तपोषण संस्थान बनने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं, हम अपनी टीम की भलाई पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। यूग्रो 10 हजार सेलिब्रेशन रन एक स्वस्थ कार्य-जीवन संतुलन के महत्व को सुदृढ़ करने और अपने कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करने का हमारा तरीका है।"

(शेयर मंथन, 04 अक्तूबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"