
अरबिन्दो फार्मा को आइबैंड्रोनेट सोडियम टैबलेट के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है। आइबैंड्रोनेट सोडियम टैबलेट का उपयोग रजोनिवृत्ति के बाद महिलाओं में ऑस्टियोपोरोसिस से बचाव और उपचार के लिए किया जाता है।
इस दवा का बाजार 5.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर का है। बीएसई में अरबिन्दो फार्मा का शेयर 735.10 रुपये के सोमवार के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को 734.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका शेयर 736.90 रुपये के उच्च स्तर और 710.35 रुपये के निचले स्तर तक गया। अपराह्न करीब सवा एक बजे कंपनी के शेयर में 23.65 रुपये (-3.22%) की गिरावट के साथ 711.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 15 मार्च, 2016)
Add comment