दवाओं की गुणवत्ता के लिए यूरोपीय निदेशालय ने अनुह फार्मा की तीन दवाओं का उपयुक्तता प्रमाण पत्र को निलंबित कर दिया है।
यूरोपीय नियामक ने इरीथ्रोमाइसीन सीटरेट की उपयुक्तता प्रमाण पत्र के आवेदन को भी बंद करने का निर्णय लिया है। इरीथ्रोमाइसिन इथाइल सूस्सीनेट, इरीथ्रोमाइसीन और पाइराजिनामाइड दवाओं का उत्पादन कंपनी के बोइसर यूनिट से होता है।
बीएसई में अनुह फार्मा के शेयर में 215.20 रुपये के पिछले दिन के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को 209.60 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11.35 बजे कंपनी के शेयर में 2.80 या 1.30% की बढ़त के साथ 218 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2016)
Add comment