पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पीजीसीआईएल) ने वित्त वर्ष 2015-16 में 30,300 करोड़ रुपये का ट्रांसमिशन परियोजनाओं का परिचालन किया है।
पीजीसीआईएल नियोजन, समन्वय, अंतर-राज्यीय ट्रांसमिशन सिस्टम पर पर्यवेक्षण और नियंत्रण, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय बिजली ग्रिड के ऑपरेशन के लिए जिम्मेदारी के साथ पावर ट्रांमिशन के कारोबार में लगी हुई है।बीएसई में पावर ग्रिड के शेयर शुक्रवार को 0.75 रुपये या 0.54% की गिरावट के साथ 138.35 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 140.20 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 138.10 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2016)
Add comment