खबरों के अनुसार अडाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकॉनोमिक जोन्स (Adani Ports & Economic Zones) को तमिलनाडु सरकार ने एलऐंडटी शिपबिल्डिंग से कट्टुपल्ली बंदरगाह खरीदने की मंजूरी दे दी है।
इस बंदरगाह को खरीदने की मंजूरी मिलना अडाणी पोर्ट्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यह बंदरगाह शिपयार्ड-सह-बंदरगाह परिसर का हिस्सा है, जिसे एलऐंडटी शिपबिल्डिंग ने 3,989 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया था। एलऐंडटी शिपबिल्डिंग लार्सन ऐंड टुब्रो की सहायक कंपनी है।
बीएसई में अडाणी पोर्ट्स का शेयर शुक्रवार को 242.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को मजबूती के साथ 249.00 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार में करीब पौने 10 बजे कंपनी का शेयर 3.65 रुपये (1.50%) की बढ़त के साथ 246.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 4 अप्रैल 2016)
Add comment