
नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन (एनबीसीसी) (NBCC) को वित्त वर्ष 2015-16 में कुल 17,516.53 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
इसमें केवल मार्च महीने में 226.96 करोड़ रुपये के ठेके शामिल हैं।
बीएसई में एनबीसीसी का शेयर गुरुवार के 939.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को मजबूती के साथ 948.65 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 963.95 रुपये रहा है। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयर में 15.05 रुपये (1.60%) की बढ़त के साथ 955.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 8 अप्रैल 2016)
Add comment