सुंदरम फास्टनर्स की सहायक कंपनी टीवीएस इन्फोटेक ने ब्लिसलॉजिक्स टेक्नोलॉजी में 90% हिस्सेदारी खरीदी है।
कंपनी ने यह हिस्सेदारी 3.95 करोड़ रुपये में खरीदी है। इस अधिग्रहण के साथ ब्लिसलॉजिक्स टेक्नोलॉजी टीवीएस इन्फोटेक की सहायक कंपनी बन गयी है। बीएसई में सुंदरम फास्टनर्स के शेयर सोमवार 168.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को 169.60 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 169.60 रुपये तक ऊपर चढ़े जबकि नीचे की ओर यह 167.60 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.42 बजे कंपनी के शेयर 1.15 रुपये या 0.68% की गिरावट के साथ 167.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2016)
Add comment