
खबरों के अनुसार आईटीसी (ITC) ने अपने प्रबंधन में कई बदलाव किये हैं। कंपनी ने हेमंत मलिक की जगह संदीप कौल को सिगरेट व्यापार का मुख्य प्रबंधक नियुक्त किया है।
हेमंत मलिक अब एफएमसीजी व्यापार विपणन और वितरण के प्रमुख होंगे। इसके अलावा पर्सनल केयर व्यापार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में समीर सतपति, संदीप कौल की जगह लेंगे।
बीएसई में आईटीसी का शेयर कल बुधवार को 2.57% की बढ़त के साथ 330.95 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का उच्च स्तर 26 अक्टूबर 2015 को 359.75 रुपये और निचला स्तर 29 फरवरी 2016 को 268.00 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 14 अप्रैल 2016)
Add comment