
भारत की आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) पर अमेरिका में वहाँ की कंपनी एपिक सिस्टम की शिकायत के बाद लगभग 62.54 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
एपिक सिस्टम ने टाटा कंसल्टेंसी पर सॉफ्टवेयर की जानकारी चुराने का आरोप लगाया था, जिसके बाद संघीय अदालत ने कंपनी को दोषी मानते हुए यह जुर्माना लगाया।
बीएसई में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का शेयर बुधवार के 2,523.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को गिरावट के साथ 2,449.00 रुपये पर खुला। गिरावट के साथ खुलने के बावजूद इसमें शुरुआती कारोबार से ही बढ़त का सिलसिला जारी रहा और करीब 2.30 बजे यह लाल रेखा से ऊपर 2,553.15 रुपये के उच्च स्तर तक गया। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 0.75 रुपये (0.03%) की मामूली गिरावट के साथ 2,522.40 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2016)
Add comment