अनुह फार्मा ने बीएसई को सूचित किया की ईडीक्यूएम निलंबन को देखते हुए डब्लूएचओ निरीक्षण पूरा होने तक डब्लूएचओ पीक्यू अधिकारियों ने की पूर्व योग्य एपीआई की सूची से पीराजिनामाइड और सुलफाडोक्सिन निलंबित कर दिया है।
बीएसई में अनुह फार्मा के शेयर बुधवार 175.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को 176.30 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 179.70 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 159 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.01 बजे कंपनी के शेयर 2.10 रुपये या 1.19% की गिरावट के साथ 172.50 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण करोड़ 440.74 रुपये है। वतर्मान में यह शेयर 200 डीएमए के नीचे कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2016)
Add comment