
भारत की प्रमुख एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एडवेंचर वेरिएंट सीमित संस्करण को बाजार में उतारा है।
इसकी कीमत 13.07 लाख रुपये रखी गयी है। स्कर्पियो एडवेंचर को नये जेनरेशन स्कर्पियो प्रमुख टॉप ऐंड मॉडल एस10 पर आधारित है। स्कर्पियो एडवेंचर में मजबूत 88 केडब्लू (120 बीएचपी) एमहॉक इंजन द्वारा संचालित और कई कुशन सस्पेंशन और एंटी-रोल तकनिकी जैसे कई नयी विशेषताएं है। बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर आज सोमवार को बढ़त के साथ 1,326 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,333 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,316.65 रुपये तक फिसला। कारोबार समाप्त होने पर कंपनी के शेयर 3.20 रुपये या 0.24% की बढ़त के साथ 1,326.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2016)
Add comment