भारत फोर्ज को बोइंग से 777X टाइटेनियम फोर्जिंग की आपूर्ति के लिए ठेका मिला है।
कंपनी 777X टाइटेनियम फोर्जिंग का उत्पादन और विकास करेगी। कंपनी 2017 तक 737 मैक्स फोर्जिंग की आपूर्ति भी करेगी। बीएसई में भारत फोर्ज के शेयर मंगलवार को गिरावट के साथ 792 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 816.65 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 785.50 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.45 बजे कंपनी के शेयर 15.85 रुपये या 1.99% की बढ़त के साथ 812.20 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 18,539.03 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 200 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2016)
Add comment